सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि अगर युवराज सिंह का शानदार फॉर्म जारी रहा तो उनकी टीम के पास अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ख़िताब की रक्षा करने का सुनहरा मौका है। वॉर्नर ने युवराज सिंह की जमकर तारीफ की, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ बुधवार को 2017 आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में सिर्फ 27 गेंदों में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। एसआरएच ने आरसीबी को इस मैच में 35 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, 'यह वो युवराज सिंह थे, जिन्हें मैं टीवी पर इसी अंदाज में खेलते हुए देखा करता था। उन्होंने शानदार स्ट्रोक्स जमाए और अपने आप को प्रोत्साहित करते गए। हम जानते हैं कि वह इस अंदाज में खेल सकते हैं और इसी अंदाज में हम उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं।' एसआरएच के कप्तान ने आगे कहा, 'अगर युवी टूर्नामेंट में पांच से छह बार ऐसी पारियां खेलने में कामयाब रहे तो हम आसानी से फाइनल में पहुंच सकते हैं और जीत भी सकते हैं।' वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'यह शानदार शुरुआत है। इस जीत से हमारा काफी विश्वास बढ़ेगा। मैच से पहले हम पर दबाव था क्योंकि हम गत चैंपियन हैं। मगर जिस तरह हमने खेला वो शानदार है। हमारे शीर्षक्रम और मध्यक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस पिच पर 200 अच्छा स्कोर है। इसकी रक्षा करते समय कुछ नाजुक पल जरुर आए, लेकिन बीच में हमें एक विकेट की जरुरत थी। टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत यह मुकाबला जीता।' यह भी पढ़ें : युवराज सिंह की धमाकेदार पारी और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं शिखर धवन द्वारा शीर्षक्रम में उपयोगी पारी खेलने से वॉर्नर काफी प्रभावित नजर आए। पिछले आईपीएल में अनिरंतर प्रदर्शन करने वाले धवन ने बुधवार को ओपनिंग करते हुए 40 रन की आकर्षक पारी खेली। वॉर्नर ने इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को शानदार आईपीएल डेब्यू पर बधाई भी दी। राशिद खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। खान ने मंदीप सिंह और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया।