विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ चौथे वन-डे में लॉ स्कोरिंग में मैच में 11 रनों से मिली शिकस्त के बाद टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। जेसन होल्डर ने आगे से लीड करते हुए अपनी टीम को सीरीज में बनाए रखने का कार्य किया। इन सबके बीच एक दिलचस्प चीज यह रही कि चौथे एकदिवसीय के बाद भारतीय खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह ने कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन ब्रावो से मुलाक़ात कर उन्हें अपने फाउंडेशन का टैग लगा हुआ बल्ला गिफ्ट किया।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रैक्टिस से ऑफ लेकर घूमने का मन बनाया और एंटीगुआ शहर और उसमें देखने लायक कुछ चीजों का लुत्फ़ उठाया। कुछ खिलाड़ियों ने बीच पर वोलीबॉल खेलने गए, वहीँ मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के भाई डैरेन ब्रावो से मुलाक़ात करने की योजना बनाई।
युवराज सिंह ने 28 वर्षीय डैरेन ब्रावो से मुलाक़ात कर 'यूवी कैन विन' का बल्ला गिफ्ट किया। गौरतलब है कि युवराज के चैरेटी फाउंडेशन का नाम भी यही है और उसी का प्रमोशन करने के तहत वे ब्रावो से मिले। 2011 विश्वकप में हीरो बनकर निकले युवराज को उस वर्ष कैंसर हुआ था और ठीक होने के बाद उन्होंने 2015 में 'यूवीकैन विन' नामक फाउंडेशन की शुरुआत की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने इस सम्बन्ध में इन्स्टाग्राम पर अपनी और युवी की फोटो डालकर जानकारी प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कैमरन के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में डैरेन ब्रावो को फिलहाल किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि ब्रावो ने उन तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा जा चुका है कि उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है लेकिन विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनकी बातें नहीं मानी है। ब्रावो ने कहा था कि वे वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहते हैं।