युवराज सिंह को अपना आदर्श मानता हूं : क्रुणाल पंड्या

IANS

क्रुणाल ने कहा कि वह युवराज की बल्लेबाजी शैली को देखा करते थे। क्रुणाल ने रविवार को दिल्ली के खिलाफ 37 गेंदों में 86 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। किंगफिशर बॉल आउट समारोह के मौके पर आए क्रुणाल ने कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं युवराज सिंह को देखा करता था। मैं उनका बहुत बड़ प्रशंसक हूं। मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं।" मुंबई की टीम इस समय अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। उसे प्लेऑफ में जाने के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ 21 मई को होने वाले अपने अंतिम लीग मैच में हर हाल में जीत चाहिए। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर उन्होंने कहा, "अगले मैच को जीतने के लिए हमारे दिमाग में एक ही बात है, हम परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। हम वहां (कानपुर) जाएंगे, दो दिन तक अभ्यास करेंगे और अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल पाए तो नतीजा हमारे पक्ष में होगा।" उन्होंने कहा, "मुंबई की टीम में मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मुझे मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहूंगा। हमारी टीम का एक मैच बचा हुआ है। हमारी कोशिश उसे जीत प्लेऑफ में जाने की है।" क्रुणाल ने टीम के थिंक टैंक को भी सराहा। उन्होंने कहा, "हमारे पास सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच) और जोंटी रोड्स जैसे महान खिलाड़ी हैं। मैंने बल्लेबाजी में रोबिन सिंह से काफी कुछ सीखा है। वह मुझे बल्लेबाजी को लेकर सलाह देते रहते हैं। यह काफी अच्छा अनुभव है।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now