भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट कोहली को डॉनल्ड ट्रम्प से तुलना करने वाले मामले में कूद पड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की ताकतवर छवि को लेकर 35 वर्षीय युवराज ने पूरे मुद्दे को भारतीय कप्तान के लिए तारीफ बताया है। दोनों टीमों के बीच गहन लड़ाई के बीच अंतिम टेस्ट में उन्होंने जोरदार टक्कर की उम्मीद की। उनके शब्दों में "यह विराट के लिए बड़ी तारीफ है कि ऑस्ट्रेलिया की मीडिया उनकी तुलना ट्रम्प से कर रही है। इसका मतलब है कि वे श्रेष्ठ हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज बहुत अच्छी रही है। धर्मशाला मैच निर्णायक रहेगा। अगर यह सीरीज टाई भी होती है तो भी हम एक अच्छे टेस्ट के लिए तैयार हैं।" युवराज सिंह के साथ पॉइंट और कवर पर फील्डिंग कर भारत के लिए कई रन रोकने वाले मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने गलत डॉनल्ड का नाम लिया है। कुछ समय बाद उनकी तुलना डोनाल्ड ब्रेडमैन से होगी। They compared him with the wrong Donald. Shortly some of them.will compare him with the great Donald Bradman. #AskKaif https://t.co/601cpM9RN1 — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 23 March 2017 कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के 'द डेली टेलीग्राफ' ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यवहार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जैसा बताया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि कोहली खुद पर ही एक कानून है। सिडनी के इस अख़बार ने कोहली को मीडिया में वक्तव्य को शानदार बनाने की ट्रम्प वाली नीति जैसा बताया। रांची में हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन कोहली कंधे में चोट लगा बैठे थे। इसके बाद दोनों टीमों में नफरत वाली चीजें देखने को मिली थी। इसमें विपक्षी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हदें पार करते हुए भारतीय कप्तान की चोट का मजाक बनाया। अंतिम दिन कोहली ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहत की भी बेइज्जती की है। उसके बाद स्टीव स्मिथ ने तुरंत इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया। सभी घटनाक्रमों के बाद कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आई है और आ रही है। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क कोहली के पक्ष में आए, तो स्टीव वॉ ने उनकी तुलना खुद और पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग से की। इन सब में युवराज और कैफ ने ट्रम्प मामले में सकारात्मक पहलू देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जवाब दिया है।