दिलीप ट्रॉफी में टीमों की कप्तानी करेंगे युवराज, रैना और गंभीर

युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना आगामी दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड, ब्लू और ग्रीन की कप्तानी करेंगे। यह टूर्नामेंट पहली बार लाइट्स में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि दिलीप ट्रॉफी 23 अगस्त से 14 सितंबर तक ग्रेटर नॉएडा में चलेगा। लीग चरण राउंड-रोबिन प्रारूप में होगा और सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को होगा जो पांच दिवसीय होगा। पिछले सत्र में व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हुआ था। रेड टीम की कमान युवराज सिंह संभालेंगे, जिसमें पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह, राजस्थान के तेज गेंदबाज नाथू सिंह और मुरुगन अश्विन भी शामिल है। शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय इस समय टेस्ट टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को ग्रीन और ब्लू टीम में जगह मिली है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज 22 अगस्त को खत्म होगी, जिसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि यह खिलाड़ी पहले दौर के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। रैना को इंडिया ग्रीन का कप्तान बनाया गया है, जिसका मतलब है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 27 और 28 अगस्त को खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट भारतीय परिस्थितियों में गुलाबी गेंद को आजमाने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। धर्मशाला में जून में हुई बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि डे-नाईट टेस्ट की मेजबानी के लिए खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया की जरुरत पड़ेगी। भारत की प्रमुख टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है तथा इंडिया ए की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जिसे देखते हुए कई सितारा खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दिलीप ट्रॉफी का कार्यक्रम 23-26 अगस्त - इंडिया रेड vs इंडिया ग्रीन 29 अगस्त- 1 सितंबर - इंडिया रेड vs इंडिया ब्लू 4-7 सितंबर - इंडिया ब्लू vs इंडिया ग्रीन 10-14 सितंबर - फाइनल टीमें इस प्रकार हैं : इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद, केएस भरत, सुदीप चैटर्जी, गुरकीरत सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), अंकुश बैंस (विकेटकीपर), अरुण कार्तिक, अक्षय वखारे, कुलदीप यादव, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नितीश राणा, मुरुगन अश्विन और अभिमन्यु मिथुन इंडिया ब्लू : गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन जैक्सन, बाबा अपराजित, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), परवेज रसूल, के मोनिश, कृष्णा दास, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी इंडिया ग्रीन : रोबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, अम्बाती रायुडु, इयान देव सिंह, रोहन प्रेम, सुरेश रैना (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पालीवाल, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications