इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा और उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अपने-अपने घरेलू मैदान में सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। इसी कड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब के नए खिलाड़ी युवराज सिंह ने 12 छक्के लगाकर 120 रन बनाए। आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये अच्छा संकेत है।
दरअसल जिस दौरान युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय उनकी पत्नी स्टेडियम के अंदर दाखिल हुई और तभी युवराज ने छक्का लगा दिया। हेजल कीच ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया और लिखा कि जैसे मैंने स्टेडियम के अंदर कदम रखा, युवराज ने छक्का लगाया। वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें: IPL: एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की 3 सबसे प्रभावशाली साझेदारियां गौरतलब है युवराज सिंह पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा। युवराज पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं और कप्तान भी रह चुके हैं। किंग्स इलेवन को आईपीएल का पहला खिताब जीतने के लिए युवराज का फॉर्म में होना जरुरी है। खुद युवराज भी आईपीएल में रन बनाना चाहेंगे ताकि वो जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी कर सकें। लंबे समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी।
Published 05 Apr 2018, 13:52 IST