भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5वें वनडे से पहले नागपुर पहुंचकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और केदार जाधव के साथ एक फोटो पोस्ट की। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए जाधव का मजाक भी बना दिया और इसमें सबसे खास बात थी कि युवराज सिंह ने भी उनके मजाक में साथ दिया। दरअसल जाधव पिछले कुछ समय से टीम के गेंद के साथ काफी काम आए हैं और उन्होंने जरूरत पड़ने पर अहम विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई और बहुत से बल्लेबाजों को उनकी विविधता को पहचानने में परेशानी सामने आई। रोहित शर्मा ने अपने पोस्ट में जो कैप्शन दिया था वो है, " नागपुर पहुंच कर अच्छा लग रहा है, मेरे साथ दो रिस्ट स्पिनर हैं और जाधव का मैं कह नहीं सकता कि क्योंकि शायद उनको भी अपना एक्शन समझ में नहीं आता होगा।" इसके बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्य क्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी केदार का मजाक बनाने में अपने कदम पीछे नहीं खींचे और उन्होंने शर्मा द्वारा किए पोस्ट के कमेंट में लिखा, " हां केदार गेंद को मलाई कोफ्ते की तरह फेंकते हैं।" Nagpur here we come! In the company of two wrist spinners @yuzi_chahal23, @kuldeep_18 and @kedarjadhavofficial, I'm not sure even he knows what he bowls ? A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Sep 29, 2017 at 5:20am PDT युवराज और रोहित का जाधव की गेंदबाजी का मजाक बनाना गलत भी नहीं है, क्योंकि जिस तरह से वो गेंद डालते हैं, उससे अच्छे- अच्छे बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच कल नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम जहां इस सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचाना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।