भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही वह अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। युवराज सिंह जब भी राष्ट्रीय टीम में होते हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल मजेदार होता है। इसकी असली वजह युवराज का शरारती खुशमिजाज शख्स होना है। भारतीय टीम ने बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया तथा सीरीज में कुल 8 विकेट चटकाने के लिए चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से भी नवाजा गया। बस फिर क्या था, चहेते क्रिकेटर युवराज सिंह ने चहल को विशेष महसूस कराने के लिए कुछ अलग करने की ठानी। वह 'रिपोर्टर' बने गए और चहल का इंटरव्यू करने लगे। जी हां, लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर युवराज सिंह ने रिपोर्टर की भूमिका अदा की और चहल से कई सवाल भी पूछे।
माइक पकड़े युवराज टी20 मैच में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल से पूछ रहे हैं कि आप ज्यादा भारी हैं या गेंद। इस पर चहल कहते हैं कि वह गेंद से थोड़े भारी हैं। एक रिपोर्टर की तरह सवाल पूछते हुए युवराज ने कहा कि आमतौर पर टी20 मैचों में 3-4 विकेट ही बॉलर ले पाता है। आपने 6 विकेट लिए, क्या कहना चाहेंगे। युजवेंद्र ने जवाब में कहा कि बहुत अच्छी फीलिंग है, क्योंकि पहली बार 5 विकेट से ज्यादा मिले। इतने आईपीएल में भी नहीं मिले थे। चहल ने कहा कि यह उनका होम ग्राउंड भी है इसलिए लगा कि परिवार के सामने खेलकर ऐसा प्रदर्शन कर रहा हूं। इसके बाद युवराज ने चहल से पूछा कि दो बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए थे, अगर एक भी ओवर खराब हो जाता तो हम मैच हार सकते थे? इस पर चहल ने कहा कि उस वक्त यही सोचा था कि जो मेरा बेस्ट बॉल है वही डालूं। उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल में भी ऐसी स्थिति से गुजर चुका हूं। रूट और मॉर्गन के लिए प्लानिंग यह थी कि ऑफ़ स्टंप के बाहर की लाइन की गेंद रखूं ताकि वह लंबे शॉट नहीं खेल सके। इसके बाद जब युवराज ने पूछा कि जब मैंने आपको गोद में उठाया तो कैसा लगा। इस पर चहल ने कहा, शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) वाली फीलिंग आ गई।