भारत के अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह, जिन्होंने हाल ही में सनराइजर्स हैदरबाद के लिए आईपीएल 2016 का खिताब अपने नाम किया। युवराज ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने कुछ अहम मौकों पर कुछ महत्वपूर्ण पारियाँ खेली। युवराज सिंह 1996 से ही अपनी रणजी टीम पंजाब और फिर उसके बाद 2000 से इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान हैं, लेकिन जबसे उन्होने कैंसर को मात दी हैं, तबसे उनकी फॉर्म ऊपर नीचे होती रहीं है। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान युवराज ने कहा पंजाब की टीम में काफी टैलेंट हैं और वो आगे इंडिया के लिए खेल भी सकते हैं। 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने नाम लेते हुए कहा "इस समय में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, श्रेयस अय्यर उनमें से एक है, उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 930 रन बनाए। उसके अलावा हमारे पास पंजाब से मंदीप सिंह भी है, उनके आंकड़े भी काफी अच्छे हैं"। उन्होने जोड़ते हुए कहा "हमारे पास नाथु सिंह है, उनके पास अलग एक्शन हैं, वो काफी अच्छा कर सकते हैं। धवल कुलकर्णी वो टीम में अंदर बाहर होते रहे है लेकिन उनके पास अब सुनहरा मौका हैं, उनका प्रदर्शन देखते हुए। सौराष्ट्र से शेल्डन जैकसन भी अच्छे खिलाड़ी है"। युवी ने कहा "मैंने कोई अब तक अच्छा स्पिनर नहीं देखा, किसी भी टीम में नहीं"। युवराज ने कैंसर के बाद अपनी फिटनेस के बारे में भी बताया कि कैसे कैंसर के समय मे अपनी फेफड़ों की क्षमता 50 प्रतिशत तक खो दी थी। इसलिए पहले मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर फ़िटनेस वापिस पानी थी। मैंने उसके लिए घंटों लगाए, अपनी पूरी फ़िटनेस वापिस पाने के लिए। मैंने अपनी चपलता पर बड़े पैमाने पर काम किया। अब मैंने इसे एक मुद्दा बना लिया हैं और मैं इस पर लगातार काम करता हूँ। जिन खिलाड़ियों को युवराज ने चुना, उनमें से सिर्फ धवल कुलकर्णी और मंदीप सिंह ही ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह बना पाए हैं। श्रेयस अय्यर को 1000 रन बनाने के बावजूद इस टीम में नहीं चुना गया, वहीँ नाथु सिंह और शेल्डन जैकसन को अच्छा करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली। लेखक- दिव्या मुलानी, अनुवादक- मयंक महता