युवराज सिंह ने बेन स्टोक्स के आईपीएल नीलामी को लेकर बड़ा अनुमान लगाया

भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल 2017 की नीलामी में काफी बड़ी बोली लग सकती है। आईपीएल के इस सीजन की नीलामी फरवरी के आखिरी हफ्ते में बैंगलोर में होने की सम्भावना है। पहले ये नीलामी 4 फरवरी को होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया। युवराज ने बीबीसी से बात करते हुए कहा," बेन स्टोक्स एक शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर हैं। उनके ऊपर निश्चित तौर पर बड़ी बोली लगेगी और सभी टीम उन्हें शामिल करना चाहेगी। अगर स्टोक्स जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे तो उनके लिए ये अच्छा होगा। अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने से उन्हें फायदा होगा।" युवराज ने इसके अलावा बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच हालिया सीरीज में हुई नोंकझोंक पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ऐसी चीज़ें क्रिकेट के लिए अच्छी हैं और दोनों खिलाड़ियों का जज्बा देखने लायक था। पिछले कुछ समय से बेन स्टोक्स ने एक ऑलराउंडर के तौर पर इंग्लैंड के लिए हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडरों मी एक माना जाता है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है और इसी वजह से उनके नाम की चर्चा है। अब देखना है कि क्या स्टोक्स इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित होते हैं या नहीं? इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर एंड्रू स्ट्रॉस ने भी कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को फायदा होगा। 2011 में इंग्लैंड के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले स्टोक्स ने अभी तक 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड के लिए 192 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 32 टेस्ट और 50 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भी खेले हैं और उनकी तुलना एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ से भी की जाने लगी है। कुछ विशेषज्ञ उन्हें फ़्लिंटॉफ़ से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं। स्टोक्स ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 258 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

App download animated image Get the free App now