किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल के 11वें सीजन में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अबतक खेले 7 में से 5 मुकाबलों को अपने नाम किया है और इस बीच उन्हें सिर्फ दो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। हालांकि पंजाब की टीम में अभी भी थोड़ी बहुत कमी है, टीम का मिडिल ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। केएल राहुल और क्रिस गेल टीम को शानदार शुरूआत दिलाने में कामयाब हुए हैं, तो करूण नायर ने भी उपयोगी पारी खेली हैं। आरोन फिंच और युवराज सिंह ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है। यहां तक कि पिछले मैच में पंजाब की टीम ने 4 पारियों में सिर्फ 50 रन बनाने वाले युवराज सिंह को टीम से ड्रॉप भी कर दिया था। युवराज सिंह बिल्कुल भी टच में नजर नहीं आ रहे हैं और वो मैदान में सहज नहीं दिख रहे हैं। यहां तक कि उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे। हालांकि पंजाब टीम के कोच ब्रैड हॉज युवराज सिंह की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने पीटीआई से कहा, "मुझे नहीं लगता कि युवराज सिंह फॉर्म में नहीं हैं। दो अभ्यास मैचों में उन्होंने 120 और 80 रनों का पारी खेली है। एक कोच होने के नाते जिस तरह गेंद बल्ले पर लगती है, वो ज्यादा महत्वपूर्ण है। युवराज सिंह काफी अच्छे से खेल रहे हैं। उनके अंदर अच्छा करना का जज्बा है और जब वो दिन आएगा, तो उनके आगे कोई नहीं टिक पाएगा।" पंजाब की टीम के लिए सबसे अच्छी खबर क्रिस गेल की फॉर्म रही है, जिन्होंने अबतक खेले सभी मैचों में अपनी छाप छोड़ी है। हॉज के मुताबिक गेल दो मैचों में बाहर बैठे और शायद इसी चीज ने उन्हें दुख पहुंचाया। अब गेल दिखा रहे हैं कि वो क्या कर सकते हैं। पंजाब टीम के कोच ने युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान की भी काफी तारीफ की। हॉज ने कहा, "मुजीब में आत्मविश्वास की कमी नहीं है, इतनी छोटी उम्र में उन्होंने काफी प्रभावित किया है। अश्विन की कप्तानी में उनके जैसे प्रतिभाशानी टैलेंट को अच्छा करने का मौका मिल रहा है।" पंजाब की टीम का अगला मैच 4 मई को अपने नए घरेलू मैदान इंदौर में गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ रात 8 बजे से खेला जाएगा और इस समय हर कोई उम्मीद कर रहा है कि युवराज सिंह को मौका मिले और अपने प्रदर्शन से वो आलोचकों का मुंह बंद कर पाए।