किंग्स इलेवन पंजाब को कल रात रॉयल चैलेंजर्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पंजाब की टीम बल्लेबाजों के लिए अच्छी विकेट पर सिर्फ 155 रन बनाकर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब को उनके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई, लेकिन उमेश यादव ने अपने ए ही ओवर में मयंक, एरॉ़न फिंच और युवराज सिंह को आउट कर पंजाब को अलग को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद पंजाब की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई थी और 19.2 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई थी। इस हार के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच मिथुन मन्हास ने कहा, "हमने 15 से 20 रन कम बनाए थे। उमेश यादव के एक ओवर में तीन विकेट (मयंक, फिंच और युवराज) ने हमें बैकफुट पर भेज दिया था। हालांकि हमें पूरे 20 ओवर खेलने चाहिए थे। हमने गेंद के साथ अच्छा काम किया, लेकिन अंत में बैंगलोर की टीम हमसे बेहतर खेली।" प्रेस कॉन्फ्रैंस में मिथुन मनहास से खराब फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में मनहास ने कहा, "युवराज ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक मैच में शतक और इसके अलावा 70 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वो सिर्फ एक बड़ी पारी से दूर है। उनकी सिर्फ दो ही पारी खराब गई है और एक अच्छी पारी के बाद आप खुद ही उनकी तारीफ करेंगे।" पंजाब अपना अगला मैच कल शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। युवराज सिंह इस मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ अपने आलोचकों का करारा जवाब देना चाहेंगे। युवराज के लिए आने वाले मैच काफी अहम होने वाले हैं और अगर एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करनी है, तो उन्हें बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।