युवराज सिंह से अपनी शादी के आमंत्रण पत्र पर प्रधानमंत्री का नाम लिखने में हुई ग़लती

yuvraj-singh_invite-1480073039-800

टीम इंडिया के दिग्गज खब्बू बल्लेबाज़ युवराज सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी व्यस्त हैं। हाल ही में युवी अपनी माता जी के साथ प्रधानमंत्री को अपनी शादी में आमंत्रित करने कार्ड लेकर संसद पहुंचे। उन्होंने बड़े आदर के साथ प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी का कार्ड दिया। इस के बाद युवी अपनी मां के साथ वापस घर लौट गए और शादी की तैयारियों में जुड़ गए। लेकिन मैदान पर खेल के दौरान कभी कोई ग़लती न करने वाले युवी से इस बार एक बड़ी ग़लती हो गई और ये ग़लती इतनी बड़ी थी कि पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई। मामला कुछ इस तरह खराब हुआ कि जब युवी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिए हुए आमंत्रण पत्र पर उनका नाम ग़लत लिख दिया। युवी ने उनके नाम में “Shri Narender Modi Jee” लिख दिया जो सही मायने में उनके नाम की स्पेलिंग नहीं है। इसके बाद उनके उस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने युवी की इस ग़लती को नज़रअंदाज़ कर दिया और उन्हें शादी की ढेर सारी बधाई भी दी। दूसरी तरफ युवी अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं और वो इसके लिए जमकर तैयारियां भी कर रहे हैं। खबर है कि युवी की शादी पहले 30 नवम्बर को चंडीगढ़ में होगी उसके ठीक बाद 2 दिसम्बर को गोवा में ये दोनों हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे जिसमें उनके मुंबई के सबी दोस्त आमंत्रित होंगे। युवी ने अपनी शादी के मौके पर शानदार कार्ड छपवाकर सभी को हैरान कर दिया। उनकी शादी का कार्ड एक शानदार डिज़ाइन का है जिसका थीम क्रिकेट है। जी हाँ उन्होंने अपनी शादी के कार्ड को पूरी तरह क्रिकेट का प्रतिरूप दे दिया है। उनके कार्ड पर क्रिकेट की तस्वीरें छपी हुई हैं। युवी की शादी 30 नवम्बर को है और पूरी उम्मीद की जा रही है कि उनकी इस शादी में टीम इंडिया के साथ साथ इंग्लैंड की टीम के भी खिलाड़ी मौजूद होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोहाली में ही खेला जा रहा है इसलिए इन खिलाड़ियों का युवी की शादी में शामिल होना लगभग तय है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now