युवराज सिंह को बीसीसीआई ने मुआवजे के तौर पर नहीं दिए 3 करोड़ रुपए

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछली कुछ श्रृंखला में उन्हे टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने मुआवजे के तौर पर युवराज सिंह को 3 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने इसके लिए बीसीसीआई के अधिकारियों से संपर्क भी किया है। युवराज सिंह 2016 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उसी दौरान खेलते हुए वो चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वो आईपीएल के पहले कुछ मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाए। युवराज सिंह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट की वजह से वो पहले 7 मैचों में नहीं खेल पाए। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए चोटिल हो जाता है और उससे उसकी कोई भी कमाई प्रभावित होती है तो उसे बोर्ड की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि युवराज सिंह ने इसको लेकर बोर्ड से संपर्क किया था लेकिन उन्हें वहां से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला था कि उन्हे मुआवजा मिलेगा या नहीं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में कहा कि आशीष नेहरा जो कि 5 मैचों में नहीं खेल पाए थे उन्हे पैसे मिल गए हैं लेकिन युवराज सिंह को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है युवराज सिंह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति से भी संपर्क करें। ये भी हो सकता है कि युवराज सिंह के पास सही इंश्योरेंस पेपर ना हो, जिसकी वजह से उन्हे पैसे मिलने में देरी हो रही है। गौरतलब है फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से युवराज सिंह इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टीम का हिस्सा नहीं थे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now