जब से विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में आए हैं तब से उनकी तुलना क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जा रही है, ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कई लोगों ने इस बारे में अलग-अलग विचार रखे हैं, इस बारे में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने भी अपनी बात कही है। उन्होने एक टीवी से इंटरव्यू में ये इस मुद्दे पर खुलके विचार रखे। उन्होने कहा,"मेरे हिसाब से 100 सेंचुरी सोचना भी काफी मुश्किल है। "सचिन बेहतरीन खिलाड़ी थे और वो एक अच्छे इंसान भी हैं। उनके जैसा बनने के लिए विराट कोहली को काफी मेहनत करनी होगी, तब ही कोहली और सचिन की तुलना हो सकती है। विराट कोहली एक बेहतरीन फॉर्म में है। "वो एबी डीविलियर्स के साथ इस वक़्त सबसे महान बल्लेबाज़ हैं। तो मुझे लगता है की कोहली एक दिन ऐसा कुछ कर पाएंगे जो सचिन ने किया है। पर अभी ऐसा करना मेरे हिसाब से थोड़ी जल्दबाज़ी होगी।" युवराज सिंह आज अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद में खेलने के लिए फिट हैं, शायद वो आज अपना पहला आईपीएल मैच भी खेलें। अभी तक युवराज सिंह चोट की वजह से आईपीएल के इस सीज़न में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।