विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है: युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी यूवराज सिंह इस बार रणजी सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अब तक 84.00 की औसत से 672 रन बनाकर इस वर्ष के रणजी सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। 2011 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य ने एक साक्षात्कार में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन, और भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा टीम का नेतृत्व करने की तारीफ की है। उनसे 2011 में उनके और विराट के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “कोहली तब बच्चे थे लेकिन अब एक परिपक्व बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके लिए यह समय भारत को आगे ले जाने का है।“ आगे इस भारतीय खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि अभी भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज़ को वे बारीकी से देख रहें है, इसमें भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। “भारतीय टीम घर और बाहर दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना अन्य टीमों की तुलना में मुश्किल है।“ इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा मुझमें अभी काफी क्रिकेट बची है। इस वर्ष भारत की तरफ से टी20 विश्वकप में खेलने वाले युवराज ने कहा कि मैं इस रणजी सत्र में अपने अब तक के प्रदर्शन से खुश हूँ। यूवी ने कहा “मैं अब भी प्रेरित हूँ और कुछ दिनों पहले ही मेरे शानदार 260 रन बने हैं, जो करियर का श्रेष्ठ स्कोर है।“ टी20 विश्वकप के एक मैच में लगातार छह छक्के लगाने वाले यूवी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के बारे में कहा कि यह टीम सन 2000 के दशक में होने वाली कंगारू टीम की तरह नहीं है। उन्होंने आने वाले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया टीम के फिर से मजबूत होने की उम्मीद भी जताई। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेलकर 1900 रन बनाए हैं। उनका औसत 33.92 का रहा जिसके कारण वो भारतीय टेस्ट टीम का स्थायी हिस्सा नहीं बन पाए।