आईपीएल-9 जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने सभी बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली। सभी बड़ी प्रतियोगिताओं को अपने नाम करने के बाद युवी के पास बस यही एक ट्रॉफी नहीं थी जिसे इस साल उन्होंने अपने नाम कर अपने समर्थकों को बेहद खुश कर दिया। बात जब युवराज की हो तो उन्हें उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। और सभी यही जानते हैं कि युवराज कभी किसी से नाराज़ नहीं होते और ना ही किसी के लिए बुरा बोलते हैं। बल्कि कई ऐसे मौके भी आए हैं जहां युवी ने अपने ग़ुस्से को शांत कर सहनशीलता का प्रमाण भी दिया है। शायद यही वजह है कि आज भी सारी दुनिया युवराज की दिवानी है और क्यों ना हो युवी ने खुद को हर मोड़ पर सफल और सही साबित जो किया है। फिर ऐसा क्या हुआ कि पंजाब के इस शेर को विराट कोहली की कप्तानी वाले सवाल पर ग़ुस्सा आया ? दरअसल बात एक इवेंट की है जहां युवराज छोटे बच्चों की हौसलाअफजाई करने गए थे। युवी की तरह कई और भी खिलाड़ी और फिल्मी सितारे भी उस इवेंट का हिसा बने। इवेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर जब घर लौटने लगा तभी मीडिया ने उन्हें रोक कर एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिसपर युवी नाराज़ हो गए और नाराजगी में जवाब देते हुए वहां से निकाल गए। मीडिया ने युवराज से पूछा- एम एस धोनी के बाद वनडे की कप्तानी की कमान कोहली संभालेंगे इस पर आपका क्या कहना है? युवराज- मैं यहां पर इवेंट के बारे में बात करने आया था ना कि क्रिकेट के बारे में।(नाराज़ होकर) फिर इस बात पर युवराज ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये अपनी बातों को सबके सामने रखा।