भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि उनमें अभी भी क्रिकेट खेलने का जज्बा बरकरार है। उन्होंने अपने संन्यास के बारे में भी एक बड़ा बयान देते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए स्पोर्ट्सस्टार लाइव को एक साक्षात्कार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीदों को छोड़ा नहीं है और अगले 2-3 सीजन तक आईपीएल भी खेलेंगे। युवराज ने संन्यास के बाद कमेंट्री की संभावनाओं के बारे में इंकार करते हुए कहा कि मैं अपना समय युवी कैन फाउन्डेशन को दूंगा इसलिए कमेंट्री करना संभव नहीं हो पाएगा। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए उनको कोचिंग देना चाहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं ऐसे बच्चों के साथ काम करना चाहूँगा जिन्हें शिक्षा और खेल का मौका नहीं मिलता हो। अपने संन्यास के बारे में युवराज सिंह ने कहा कि जब मुझे लगेगा कि अब समय आ गया है, तब खेल को अलविदा कहूंगा। आगे युवी ने कहा कि मैं अब भी खेल रहा हूँ और खेल का लुत्फ़ उठा रहा हूँ। मेरी प्रेरणा भारत के लिए खेलने की है लेकिन अभी मैं आईपीएल भी खेलूंगा। उन्होंने भारतीय टीम में वापसी का पूरा भरोसा भी जताया। अपने अब तक के सफर पर बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि मैंने हमेशा एक लड़ाकू की तरह कठिन परिस्थितियों से बाहर आने का प्रयास किया है। इससे मैं मजबूत भी बनता हूँ। मैंने कभी हार मानना नहीं सीखा है, भले ही मैं भारत के लिए खेल पाऊं अथवा नहीं। परिस्थितियों से लड़ना मैंने सीखा है। गौरतलब है कि युवराज सिंह इस बार आईपीएल में अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलेंगे। युवराज सिंह भारतीय टीम में आने के लिए प्रयासरत है लेकिन मनीष पांडे और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी फिलहाल टीम में हैं, ऐसे में युवी की राह थोड़ी मुश्किल नजर आती है।