भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हेज़ल कीच इस दिन करेंगे शादी

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच से विवाह सूत्र में बंधने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह जोड़ी युवराज के गृहनगर में 30 नवंबर को शादी करेगी। एक सूत्र ने अखबार को बताया, 'रिसेप्शन का कार्यक्रम 5-7 दिसंबर के बीच हो सकता है। शादी की तारीख 30 नवंबर को तय की गई है।' याद हो कि पिछले वर्ष नवंबर में युवी और हेज़ल ने बाली में सगाई की थी। फिलहाल युवराज सिंह भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कप्तानी की थी, जहां फाइनल में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लू से उन्हें 355 रन की शिकस्त झेलना पड़ी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया है। भारतीय टीम को लंबा घरेलू सत्र खेलना है और कोच अनिल कुंबले व भारतीय थिंक टैंक का शायद यह विचार है कि दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार मौका देकर खुद को साबित करने का मंच मुहैया कराया जाए। मजेदार बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के 500वें टेस्ट के दौरान फैंस से सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश का चयन करने का आग्रह किया था। उल्लेखनीय है कि युवराज जो कि पारंपरिक प्रारूप में टीम के नियमित सदस्य नहीं रहे, उन्हें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से अधिक ऊपर टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया। काफी समय से टीम से बाहर चल रहे युवराज ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज, एशिया कप और फिर वर्ल्ड टी20 में भी हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और इसी कारण से वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल पाए थे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और वर्ल्ड टी20 के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। युवराज सिंह ने भारत के लिए 290 मैच खेलकर 8237 रन बनाये हैं, जिनमें 13 शतक शामिल हैं। 2011 विश्व कप में युवराज सिंह ने टीम की खिताबी जीत के काफी अहम योगदान दिया था और उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था।