युवराज सिंह की शादी का दिन आखिरकार आ ही गया और आज वो हेज़ल कीच के साथ विवाह के बंधन में बांध जाएंगे। हालांकि विवाह से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं और कल हुई मेहँदी और सगाई पार्टी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित बाकी खिलाड़ी भी पार्टी में शामिल हुए। मोहाली में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराने के बाद भारतीय टीम ने युवराज की पार्टी में जश्न मनाया। आइये नज़र डालते हैं कल हुई पार्टी की तस्वीरों पर जिसे ट्विटर पर साझा किया गया है।
Wishing a very happy married life to my idol @yuvisofficial #happyforever #stayblessed #rajputboy A photo posted by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on
Edited by Staff Editor