भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को आपने क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करते देखा होगा, लेकिन अब जल्द ही आप युवराज सिंह को फिल्मों में काम करते हुए देखेंगे। समाचार पत्र 'मिड डे' के मुताबिक युवराज सिंह जल्दी ही एक वेब सीरीज 'इनसाइड एज - 2' में दिखेंगे। 'इनसाइड एज - 2' पिछले साल लांच हुए 'इनसाइड एज' का दूसरा भाग है। पिछले साल लांच हुए 'इनसाइड एज' काफी लोकप्रिय रहा था। 'इनसाइड एज' एक काल्पनिक क्रिकेट टीम पर आधारित वेब सीरीज है।इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा मुख्या भूमिका में नजर आये थे। सूत्रों के मुताबिक 'इनसाइड एज' के डायरेक्टर करण अंशुमान इस सीरीज में एक क्रिकेटर को शामिल करना चाहते हैं, जिससे वेब सीरीज में ज्यादा सत्यता का आभास हो, और दर्शक वेब सीरीज से खुद को जोड़ सकें। अंगद बेदी और युवराज सिंह अच्छे दोस्त हैं, इसलिए अंशुमान ने युवराज सिंह को राज़ी करने की जिम्मेदारी अंगद को सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह के अलावा कुछ और क्रिकेटर्स 'इनसाइड एज - 2' में नज़र आ सकते है। इन् खिलाड़ियों के नाम अभी घोषित नहीं किये गये है।
कई लोगो को शायद ही मालूम होगा कि युवराज सिंह जब छोटे थे, तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर एक पंजाबी फिल्म 'मेहँदी शगना दी' में काम किया था। 'मेहँदी शगना दी' 1992 में रिलीज़ हुई थी। उस समय युवराज की उम्र 11 वर्ष थी। इसके अलावा भी युवराज सिंह कुछ और फिल्मों में अतिथि भूमिका में नज़र आये है।