युवराज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से मध्यक्रम में मजबूती आई है: डेविड वॉर्नर

रविवार को पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले कुछ सीजन के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में कप्तान डेविड वॉर्नर टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की निगाहें टॉप 2 में रहने की होगी। इससे फाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। जब डेविड वॉर्नर से बचे हुए दो मैचों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम की नजर दोनों मैच जीतने पर होगी। वॉर्नर ने कहा, "हम लोग काफी खुश हैं। लेकिन हमारे लिए जीत सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा मेन फोकस है कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहे"। दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद में हुए खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, "हमें अगला मैच रायपुर में दिल्ली के साथ खेलना है। पिछले मैच में हम अच्छा नहीं खेले और उन्होंने हमे हरा दिया था। हमें अच्छा खेल दिखाकर दिल्ली को हराना ही होगा"। टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "इस साल हमने काफी मेहनत की है। हमें अपने आप में भरोसा रखकर मैदान पर उतरना होगा। कुछ मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसके बाद हम फिर जीते और फिर मैच हारे। अभी हमें अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा। डेविड वॉर्नर ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि युवराज ने शानदार बैटिंग की। उनके अच्छा खेलने की वजह से टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत हो जाता है। हालांकि उन्होंने नेहरा की चोट को लेकर ज्यादा कुछ न कहते हुए कहा कि मेडिकल स्टाफ उनकी जांच करेगा। उसको लेकर प्रेस रिलीज़ जारी कर दिया जाएगा। डेविड वॉर्नर इस सीजन करीब 57 की औसत के साथत 567 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 फिफ्टी भी शामिल है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now