भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। चहल ने बुधवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में बुरी तरह उलझाया और मेजबान टीम को तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। युवा गेंदबाज के बारे में 10 रोचक जानकारियां जो शायद ही आप जानते हो : 1) युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में हुआ। वह लेग स्पिनर की भूमिका अदा करते हैं। 2) युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से वन-डे में 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया। उन्होंने तीन वन-डे में अब तक कुल 6 विकेट लिए हैं। 3) चहल ने 18 जून 2016 को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 6 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं। 4) चहल ने हरियाणा की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ 3 नवंबर 2009 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 3।06 की इकॉनमी के साथ मैच समाप्त किया था। 5) चहल ने हरियाणा की तरफ से 50 ओवर प्रारूप में 10 फरवरी 2010 को पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया। 6) चहल ने पंजाब के खिलाफ ही 20 अक्टूबर 2009 को हरियाणा की तरफ से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। 7) चहल तब चर्चा का केंद्र बने जब उन्होंने 2009 में राष्ट्रीय अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में 34 विकेट लिए थे। चहल ने लीडिंग विकेट टेकर के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया था। 8) 26 वर्षीय चहल जूनियर स्तर पर भारत का शतरंज में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह भारतीय अंडर-16 चेस टीम के सदस्य थे और वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व क्रिकेट व चेस दोनों में किया। एफआईडीए की आधिकारिक साइट पर चहल का नाम अभी भी सूची में शामिल है। 9) घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चहल को 2011 में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में जोड़ा, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। उसी वर्ष हुई चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में वह मुंबई के सभी मैचों में अंतिम एकादश का हिस्सा बने। लेग स्पिनर तब चमके जब मुंबई ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था और चहल ने उसमें शानदार स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए थे। 10) चहल ने आख़िरकार आईपीएल में 24 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया। उन्हें मुंबई की तरफ से दो वर्ष तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।