Yuzvendra Chahal and Dhanashree verma divorce hint: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आती रहती हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को कैमरे के सामने देखा नहीं गया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि ये दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं।
हालांकि इस कपल ने इस बारे में सार्वजनिक रुप से अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन धनश्री वर्मा तो पिछले काफी समय से अपने खराब रिश्ते के बारे में हिंट दे रही हैं। वहीं अब चहल ने भी सोशल मीडिया पर बड़ा हिंट दिया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या अलग होने वाले हैं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल?
दरअसल, 22 दिसंबर (जो बीत चुका है) को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की एनिवर्सरी थी, लेकिन दोनों ने ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है और ना ही कोई इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। जब कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। धनश्री तो अपनी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। ऐसे में एनिवर्सरी पर किसी की भी तरफ से कोई पोस्ट शेयर ना करना, इस ओर इशारा करता है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वरना इतने बड़े और खास दिन को कोई भूल ही नहीं सकता है।
आपको बता दें कि (14 नवंबर) के बाद से युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा की किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट को ना ही लाइक किया है और ना ही उस पर कमेंट किया है। वहीं धनश्री वर्मा की बात करें तो वो इन दिनों अपने शूट में व्यस्त हैं। धनश्री जल्द ही तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं। जब सोशल मीडिया पर धनश्री की आने वाली फिल्म की खबर आई थी तब भी सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि एक्ट्रेस बनने के बाद चहल को धनश्री छोड़ देंगी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि धनश्री ने चहल की लोकप्रियता का फायदा उठाया है।