Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma relation details: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता इस वक्त सुर्खियों में है। दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही हैं। वहीं, तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, शायद उन्होंने अकेलापन दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ली है। जब से दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, चहल हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ जरूर शेयर करते हैं। वहीं, फैंस इस तलाक की वजह धनश्री वर्मा को मान रहे हैं। फैंस का मानना है कि धनश्री, युजवेंद्र चहल से प्यार नहीं करती थीं और उन्होंने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है।
आपको धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते के कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताएंगे। जानें इस रिश्ते में पहले पहल किसने की थी। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है।
युजवेंद्र चहल ने की थी इस रिश्ते में पहल
धनश्री वर्मा को देखते ही युजवेंद्र चहल उन पर अपना दिल हार गए थे। कोविड महामारी के दौरान जब सभी क्रिकेटर्स अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रहे थे, तभी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। चहल ने धनश्री को पहली बार यूट्यूब पर देखा था। धनश्री को देखते ही युजवेंद्र ने उनसे बात करने का प्लान बनाया और फिर मैसेज करके उनसे डांस सीखने की इच्छा जताई थी। डांस क्लास ज्वाइन करने के दो महीने बाद ही चहल ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक दूसरे को डेट करने के बजाय सीधा शादी करने का प्लान किया। हालांकि, युजवेंद्र चहल के प्रपोजल को सुनकर धनश्री वर्मा थोड़ी शॉक्ड हो गई थीं। उन्होंने यह बात सीधा अपने परिवार को बताई थी। परिवार ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी के लिए हां कर दी थी। दोनों ने कोविड के दौरान ही 22 दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद दोनों के रिश्ते में ऐसी खटास आई कि आज तलाक की बातें हो रही हैं।