Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Spotted in one frame: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी से शायद ही कोई वाकिफ ना हो, आईपीएल शुरू होने के दो दिन पहले 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को मंजूरी मिली थी। वहीं तलाक के बाद युजवेंद्र चहल आईपीएल में जमकर गरज रहे हैं, पिछले दो मैचों में ( केकेआर और आरसीबी) युजवेंद्र चहल अहम खिलाड़ी के रुप में ऊभर कर सामने आए। वहीं युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा भले ही अब पति-पत्नी न हों, लेकिन उनकी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी खबर सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही फ्रेम में देखा गया, आप सोच रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक साथ। आपको बताते हैं पूरा मामला।धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक साथ आए नजर?धनश्री वर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। काले क्रॉप टॉप और लो-वेस्ट जींस में उनका कैजुअल लुक बेहद स्टाइलिश था। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए। ठीक उसी समय धनश्री वर्मा के पीछे लगी बड़ी सी स्क्रीन पर पंजाब किंग्स और आरसीबी का मैच चल रहा था, उस वक्त युजवेंद्र चहल की तस्वीर आ गई। इस दौरान दोनों एक ही फ्रेम में कैद हो गए। धनश्री वर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक- साथ नजर आ रहे हैं। भले ही यह महज एक संयोग था, लेकिन इसने सभी का ध्यान खींच लिया। धनश्री को इसकी भनक तक नहीं थी, जो भी था फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया। View this post on Instagram Instagram Postएक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “ठुकरा कर मेरा प्यार इंतकाम एयरपोर्ट पर देखोगी”, तो दूसरे ने लिखा, “क्या टाइमिंग है।” वहीं एक अन्य फैन ने वायरल वीडियो के मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि तेरा पीछा मैं ना छोडूगां। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि पीछे मैच और यहां एक्स वाइफ। वहीं एक अन्य फैन ने मजे लेते हुए लिखा कि इतना तो डायवोर्स ट्रेंड नहीं हुआ जितना यह वीडियो ट्रेंड हो गया।फैंस ने धनश्री वर्मा के वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिए मजे (photo credit: instagram/instantbollywood)