दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की लेकिन तीसरे मैच में भारत द्वारा दिए 304 रनों के जबाव में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम और अनुभवी बल्लेबाज़ जेपी डुमिनी की जोड़ी पिच पर टिक गयी और प्रोटियाज़ टीम 15 ओवर में 78 रन बना चुकी थी लेकिन 16वें ओवर में गेंदबाजी पर आये कुलदीप यादव ने दूसरे ही गेंद पर गुगली फेंक कप्तान मार्करम को स्टंप आउट करवा दिया। उसके बाद भारतीय स्पिन जोड़ी युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मैच में कुल 8 विकेट झटके और भारतीय टीम यह मैच 124 रनों से जीत गयी। कुलदीप और चहल ने मिलकर इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के गिरे 28 विकेटों में से 21 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका औसत 9.05 और इकॉनमी रेट 3.63 रहा है। मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा “मेरे पास शब्द नहीं हैं दोनों गेदबाजों के लिए, यह देखकर काफी अच्छा लगा कि दोनों ही गेंदबाजों ने किस तरफ विपक्षी टीम को ढेर किया है। दोनों अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि दोनों जिस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं वैसे लगातार है कि वह बल्लेबाजों से लगातार सवाल पूछते रहते हैं और ओवर में 2-3 गेंदें ऐसी रहती है जिसपर विकेट उन्हें विकेट मिल सकता है। 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में दोनों कलाई गेंदबाजों की भूमिका के बारे में कोहली ने कहा “ विश्वकप के दौरान कुछ इसी तरह का कंडीशन रहेगा और ऐसे में ये दोनों गेदबाजी हमारे लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।” भारतीय टीम 6 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से आगे हैं और जब यह सीरीज नहीं हार सकती लेकिन भारतीय कप्तान चाहते हैं कि उनकी टीम विपक्षी को कोई मौका न दे और आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे।