भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के बाद वापस भारत लौट आए हैं। हालांकि टीम के उनके अधिकांश साथी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रुके हुए हैं। वहीं टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा भी देश से बाहर छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल अपने साथियों को मिस कर रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा आजकल अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा अपने कानों में ईयरफोन लगाए हुए हैं। इस तस्वीर के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा है ' म्युज़िक दुनिया को बदल सकता है क्योंकि इसमें लोगों को बदलने की ताकत है'। अपने दोस्त रोहित शर्मा को मिस कर रहे युजवेंद्र चहल ने उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते पूछा कि वह भारत कब वापस आ रहे हैं। युजवेंद्र ने लिखा 'कब आओगे कि आप बिन इंडिया सूना-सूना है।'
पिछले दिनों रोहित ने प्रशंसकों के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिस पर युजवेंद्र और रितिका सजदेह के मजेदार कमेंट देखने को मिले थे। रोहित शर्मा की इस तस्वीर पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया था - मिस यू रोहित शर्मा... , युजवेंद्र चहल के इस कमेंट के तुरंत बाद ही रितिका सजदेह ने भी 'ये अब मेरा है' लिखकर जवाब दिया था। वहीं युजवेंद्र के जन्मदिन पर भी तीनों के बीच का तालमेल देखने को मिला था। रितिका ने युजवेंद्र को बधाई देते हुए लिखा था 'जन्मदिन मुबारक हो युजवेंद्र। मुझे यकीन है कि तुम आज रोहित को मिस कर रहे होगे। मैं जल्दी ही उन्हें तुम्हारे पास भेज दूंगी।' जिस पर चहल ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा था 'थैंक यू भाभी! हां मैं उन्हें मिस कर रहा हूं, मगर आप उनको तब तक अपने पास रख सकती हैं जब तक मैं अपना खोया दांत वापस नहीं ढूंढ लेता।'