डरबन में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेटों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय स्पिनर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर 20 ओवर में 79 रन खर्च किये और 5 विकेट लिये। मैच में पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने 3 ओवर में 19 रन खर्च किये। केदार जाधव को कोई विकेट नहीं मिला। हालाँकि केदार जाधव ने गेंदबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टीम की जीत से वो काफी खुश थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें बीच के ओवर में गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। केदार जाधव ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव की गेंदबाजी की प्रशंसा की और विराट कोहली के शतक की भी तारीफ की।
Rolled my arm over in our win against South Africa yesterday! I love bowling in the middle overs. Great spells from @yuzi_chahal & @imkuldeep18! And excellent knocks from @imVkohli and @ajinkyarahane88 to go 1-0 up.. Good start to the series! #SAvIND #TeamIndia #BleedBlue pic.twitter.com/SOoynLswXC
— IamKedar (@JadhavKedar) February 2, 2018
युजवेंद्र चहल ने इस मौके पर केदार जाधव की टांग खींची और उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा।
Rolled your arm under not over Kedar bhaiyaaaa ? let's keep this momentum going #BleedBlue #SAvsIndia
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) 2 February 2018
कुछ भारतीय समर्थकों ने भी केदार जाधव की टांग खींची, देखे लोगो के ट्वीट्स।
अरे भाई जब इतने नीचे से ही बॉल करनी होती है तो रनअप क्यों लेते हो? नीचे पिच पर आराम से बैठकर ही बॉल कर लिया करो।
— himanshu dixit (@dixit_nanu) 2 February 2018
— Tabrez (@its_tabrez_) 2 February 2018
Rolled your arm 'under and sideways'.......... Just kidding. Huge fan of yours. Love the way mahi is involved when spinners come on to bowl
— rahul desai (@rahulsdesai) 2 February 2018
कई लोगो ने केदार जाधव की तारीफ़ भी की।
Bhai Kamaal ho tum...
— Sumit Kumar? (@sumit_nirav) 2 February 2018
You are the best
— Aditya Vaidya (@adityavaidya99) 2 February 2018
What a beautiful bowl bowling style, my dear
— Pranay Reddy@18 (@PranayReddy1818) 2 February 2018
पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाये और भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वाँ एकदिवसीय शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका में कोहली का यह पहला एकदिवसीय शतक था। कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर 189 रनों की मजबूत साझेदारी की। रहाणे ने 86 गेंद में 79 रन बनाये। भारत ने 6 एकदिवसीय मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। एकदिवसीय शृंखला का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जायेगा। भारत उस मैच को जीत कर शृंखला में अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगा तो दक्षिण अफ्रीका मैच जीत कर शृंखला में वापसी करने की कोशिश करेगा।