डरबन में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेटों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय स्पिनर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर 20 ओवर में 79 रन खर्च किये और 5 विकेट लिये। मैच में पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने 3 ओवर में 19 रन खर्च किये। केदार जाधव को कोई विकेट नहीं मिला। हालाँकि केदार जाधव ने गेंदबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टीम की जीत से वो काफी खुश थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें बीच के ओवर में गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। केदार जाधव ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव की गेंदबाजी की प्रशंसा की और विराट कोहली के शतक की भी तारीफ की।
युजवेंद्र चहल ने इस मौके पर केदार जाधव की टांग खींची और उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा।
कुछ भारतीय समर्थकों ने भी केदार जाधव की टांग खींची, देखे लोगो के ट्वीट्स।
कई लोगो ने केदार जाधव की तारीफ़ भी की।
पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाये और भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वाँ एकदिवसीय शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका में कोहली का यह पहला एकदिवसीय शतक था। कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर 189 रनों की मजबूत साझेदारी की। रहाणे ने 86 गेंद में 79 रन बनाये। भारत ने 6 एकदिवसीय मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। एकदिवसीय शृंखला का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जायेगा। भारत उस मैच को जीत कर शृंखला में अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगा तो दक्षिण अफ्रीका मैच जीत कर शृंखला में वापसी करने की कोशिश करेगा।