एशिया कप शुरू होने से पहले प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा की तस्वीर पर युजवेंंद्र चहल ने किया मजेदार कमेंट

युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा के बीच बेहद खूबसूरत तालमेल है। दोनों एक दूसरे की टांग खींचने में कोई कसर नही छोड़ते हैं। अक्सर दोनों के बीच की मीठी तकरार सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर से ऐसी ही रोचक व हास्यास्पद नोकझोंक देखने को मिली है। यूएई में 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में विराट की अनुपस्थिति में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। कप्तानी का भार अपने कंधों पर लिए रोहित शर्मा एशिया कप जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो भी डाला था। इस वीडियो में रोहित शर्मा मैदान में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो पर रोहित शर्मा की हमेशा टांग खींचने वाले भारतीय टीम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कमेंट कर उन्हें एक सलाह दे डाली। दरअसल ये सलाह भी मज़ाकिया अंदाज़ में दी गयी थी। चहल ने रोहित के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ' डिफेंस नहीं करने का भाऊ, उड़ाने का है।' दरअसल प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा डिफेंसिव शॉट्स खेल रहे थे जिसके बाद मजाक ही मजाक में युजवेंद्र चहल ने रोहित को बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की सलाह दी।

View this post on Instagram

Kit up, pick your bat and focus on the next mission. #AsiaCup ??

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी चहल के मजेदार कमेंट्स रोहित शर्मा की तस्वीर पर देखने को मिले थे। अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें नेट प्रैक्टिस के बाद रोहित, चहल के साथ मैदान पर लेटे हुए नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- 'अच्छे प्रैक्टिस सेशन के बाद फुर्सत के पल। युजवेंद्र ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए रोहित की पत्नी रितिका से सवाल किया था- भाभी जलन हो रही है क्या? युजवेंद्र की मस्ती यहीं नहीं थमी। पिछले दिनों जब रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरा खत्म करने के बाद छुट्टी मनाने प्राग चले गए थे। इस दौरान जब भी रोहित कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते तो चहल मज़ाक के तौर पर लिख देते थे कि भाई आपकी याद आ रही है।

Edited by Staff Editor