भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विदेश में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही है। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंडिया 72 रन से पराजित हो गई।बाकी बचे टेस्ट मैचों के लिए खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1 फरवरी से शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल यजुवेंद्र चहल भी भिन्न भिन्न तरीक़ों से खुद को दौरे के लिए मानसिक और शारिरिक तौर पर मज़बूत कर रहे हैं। पिछले दिनों ही वो जिम में वजन उठाने को लेकर सोशल मीडिया पर खासे चर्चित रहे थे। अब वो गोल्फ़ खेलकर खुद के समय व्यतीत कर रहे हैं। अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिये जुड़े रहने वाले चहल ने गोल्फ खेलते अपना ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वो गोल्फ स्टिक से धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा " माही भाई की तरह गेंद को हवा में स्विंग कराते हुए।" यजुवेंद्र चहल के गोल्फ अभ्यास का वीडियो यहाँ देखें
इससे पहले चहल ने गोल्फ स्टिक साधे हुए एक तस्वीर पर इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिससे देखकर रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की " गोल्फ स्टिक के साथ खुद भी मत उड़ जाना।" चहल में भी शरारती अंदाज में खुद का बचाव किया " गोल्फ स्टिक होती तो उड़ता , ये गोल्फ ग्राउंड है भइया।"