Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal divorce update: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ते पिछले काफी महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन अभी इन दोनों के रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है जिससे इन दोनों के रिश्ते की पुष्टि हो सके। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के दो साल बाद से अलग ही रह रहे हैं, युजवेंद्र चहल ने साल 2020 के दिसंबर महीने में धनश्री वर्मा से शादी की थी और साल 2022 से दोनों अलग रह रहे हैं। वहीं 27 सिंतबर 2024 को युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के लिए पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंंने धनश्री वर्मा को बर्थडे विश किया था, जिसके बाद से चहल ने धनश्री वर्मा के लिए कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की। यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे को एनिवर्सरी भी विश नहीं थी और इस साल की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था।
20 फरवरी को दोनों के कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था और खबरें आई थीं कि दोनों का तलाक हो गया है। वहीं इसके बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया है, दोनों के रिश्ते की सुनवाई कल यानि (21 मार्च) को ही होगी।
आईपीएल से पहले धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते का होगा फैसला
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल 5 फरवरी, 2025 को परिवार न्यायालय, बांद्रा के समक्ष तलाक की याचिका दायर की गई थी। याचिका के साथ कूलिंग पीरियड को माफ करने के लिए एक आवेदन भी दायर किया गया था। जिसके बाद अदालत ने 20 फरवरी को चहल और धनश्री वर्मा के बीच सहमति से अवधि के आंशिक अनुपालन का हवाला देते हुए 6 महीने की वैधानिक कूलिंग पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए वैधानिक शीतलन अवधि को माफ करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि आपसी सहमति से तलाक के मामले में अगर दोनों पक्षों में समझौते की गुंजाइश न बची हो तो 6 महीने के कूलिंग (वेटिंग) पीरियड को अदालत खत्म कर सकती है। हिंदू मैरिज एक्ट के तहत सहमति से तलाक के मामले में पहले और आखिरी मोशन के बीच 6 महीने का वक्त दिया जाता है, जिससे दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश हो सके। आखिरी मोशन के बाद तलाक का प्रावधान है।
दोनों के रिश्ते का फैसला होगा कल
आईपीएल में युजवेंद्र चहल की भागीदारी को देखते हुए अदालत ने कल यानि 21 मार्च को दोनों के रिश्ते पर फैसला करने का भी निर्देश दिया है। वहीं एलिमनी को लेकर भी नया अपडेट सामने आया है कि सहमति अवधि के अनुसार, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमत हुए थे, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन बाकी बची हुई राशि अभी तक नहीं दी गई है।