Yuzvendra Chahal Emotional Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है। कहीं ना कहीं इस अफवाह में सच्चाई भी नजर आ रही है क्योंकि इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा युजवेंद्र और धनश्री ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक दूसरे की तस्वीरों को भी हटा लिया है। हालांकि धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभी तस्वीर नहीं हटाई है। ऐसे में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से फैंस धनश्री वर्मा को खरी- खोटी सुना रहे हैं और इस तलाक की वजह फैंस धनश्री वर्मा को ही मान रहे हैं। इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें युजवेंद्र चहल काफी उदास और हताश नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं युजवेंद्र चहल का वायरल वीडियो।
युजवेंद्र चहल का वायरल वीडियो
युजवेंद्र चहल का वायरल वीडियो उस दौरान का है, जब धनश्री वर्मा उनके साथ थी। गौर करने वाली बात है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों का रिश्ता खराब होने लगा था और इन दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह आने लगी थी। वहीं इस वीडियो में युजवेंद्र चहल काफी इमोशनल होते हुए कर रहे हैं कि कई बार ऐसा होता है कि रोना चाहता हूं लेकिन ऐसा हो ही नहीं पाता है, दिल रोता है लेकिन आंखे आंसू छिपा लेती है। शायद युजवेंद्र चहल उस वक्त भी अपने खराब रिश्ते के बारें हिंट दे रहे होंगे जिसकों हर किसी ने नजरअंदाज कर दिया था।
अब यह बात यह कपल ही जान सकता है कि इस रिश्तें में किसी गलती रही है या फिर किसने निभाने की पूरी कोशिश की है। वहीं बीते शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक- दूसरे को अनफॉलो किया था लेकिन शनिवार से लेकर आज तक अभी कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है कि वह किस वजह से तलाक लेना चाह रहे हैं।