युजवेंद्र चहल के पिता अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं पीड़ित

कोरोना वायरस से भारत में चल रही दूसरी लहर से स्थिति अब भी काफी भयावह है। इस बीच क्रिकेट जगत से खबर आई है कि भारतीय टीम (Indian Team) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पिता कोरोना से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा चहल की माँ भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। चहल की पत्नी धनश्री ने इसकी जानकारी दी।

चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इन्स्टाग्राम स्टोरी में बताया कि मेरे सास और ससुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और मैंने अस्पताल में खराब स्थिति देखी है। दोनों में ज्यादा गंभीर लक्षण हैं। सास का इलाज घर पर ही चल रहा है तथा ससुर अस्पताल में भर्ती हैं। मेरी तरफ से ध्यान रखा जा रहा है लेकिन आप सब घर पर रहें और परिवार का ध्यान रखें।

ऋषभ पन्त ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन ही एक कारगर उपाय है और ऋषभ पन्त ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो उतना जल्दी वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित करें।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। उनके अलावा पीयूष चावला भी अपने पिता को कोरोना की वजह से खो चुके हैं। चेतन सकारिया के पिता भी अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना वायरस के कारण उनका निधन हो गया। महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने पंद्रह दिनों के अन्तराल में अपनी मां और बहन दोनों को खो दिया था।

भारतीय टीम से विराट कोहली, शिखर धवन, इशांत शर्मा आदि खिलाड़ियों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है। उन्होंने फैन्स से भी वैक्सीन लेने का आग्रह किया है और जरूरी नियमों का पालन करने की अपील भी की है। जून में टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications