भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और इस चिट्ठी में उन्होंने एक अहम मुद्दा उठाया है। चहल ने जानवरों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और इस पर सख्त कानून बनाने की मांग की है। चहल ने कहा है कि आजकल जानवरों के साथ क्रूरता की सजा एक कप कॉफी से भी सस्ती हो गई है। चहल ने कहा कि जब पेटा (पीपल्स फॉर द् एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) इंडिया ने मुझे बताया कि जानवरों के साथ क्रूरता और उन्हें मारने की सजा पशु क्रूरता अवरोधक कानून (PCA) 1960 के तहत मात्र 50 रुपए है तो मेरा सिर घूम गया। इन दिनों तो एक कप कॉफी भी इससे महंगी है। चहल ने कहा कि जानवरों के साथ जो लोग गलत बर्ताव करते हैं उन्हें सजा देने के लिए कड़े कानून बनने चाहिए। चहल ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि हर रोज जानवरों के साथ लोग बुरा बर्ताव करते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। अगर ऐसे अपराधियों को कठोर सजा और काउंसलिंग दी जाए तो इन घटनाओं में कमी आ सकती है। गौरतलब है युजवेंद्र चहल भारतीय वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं, हालांकि टेस्ट में अभी उन्हें डेब्यू का इंतजार है। खेल के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर भी वो काफी सजग रहते हैं। पशुओं के प्रति उनका प्रेम जग-जाहिर है, जो उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पता चलता है। देखने वाली बात है कि उनकी इस चिट्ठी पर प्रधानमंत्री ऑफिस से क्या जवाब आता है। क्या सरकार कोई एक्शन इस पर लेती है या नहीं। 15 सितंबर से शुरु होने वाले एशिया कप से एक बार फिर से वो एक्शन में दिखेंगे। इसके लिए वो तैयारियों में जुटे हुए हैं। चहल के अलावा भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं।