Did Yuzvendra Chahal taunt Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही है। कभी युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन जाती है, तो कभी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट। जब से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया है, तब से यह स्टार क्रिकेटर सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं और शायद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट से वह धनश्री वर्मा पर तंज कसते रहते हैं।
कई बार तो धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक जैसी स्टोरी शेयर की है, जिससे यह बात साफ है कि अनफॉलो करने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को स्टॉक करते हैं। लेकिन धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ही अपने रिश्ते की सच्चाई सोशल मीडिया पर नहीं बता रहे हैं और अभी तक अपने तलाक की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि भी नहीं की है। इसी बीच, युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें गड़बड़ी का जिक्र कर रहे हैं।
क्या युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज
शुक्रवार शाम, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस बीच, युजवेंद्र चहल जो भी स्टोरी शेयर कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है जैसे वह धनश्री वर्मा पर तंज कस रहे हों। उनकी तस्वीरों से ज्यादा पोस्ट के कैप्शन और इंस्टाग्राम स्टोरी खास होती है। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की, जिस पर उन्होंने गड़बड़ी का जिक्र करते हुए दयालु बनने की सलाह दी है। ऐसा लगता है कि धनश्री पर चहल इशारों-इशारों में तंज कस रहे हैं।

बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आने लगी थी। तलाक की वजह से फैंस धनश्री वर्मा को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। जब भी धनश्री वर्मा कोई पोस्ट शेयर करती हैं, तो कमेंट बॉक्स में हजारों कमेंट्स उनके विरोध में नजर आते हैं।