दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के स्पिनरों ने अपने दम पर कई मैच जिताये हैं। खासकर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी ने तो अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ कर रख दी है। 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के 5 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। खेले गए 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के कुल 43 विकेट गिरे हैं जिनमें अकेले कुलदीप और चहल की जोड़ी ने ही 30 विकेट गिराये हैं। यजुवेंद्र चहल ने 14 तो कुलदीप यादव ने 16 विकेट अपने नाम किये हैं। इस सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम पहले ही 4-1 की अपराजेय बढ़त ले चुकी है और दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रच चुकी है। इसीलिए भारतीय खेमे के खिलाड़ी अंतिम मैच का दवाब महसूस नहीं कर रहे हैं और आखिरी मैच को हल्के में लेते हुए खेल का आनंद उठाएंगे। इस बात का साफ पता कुलदीप यादव के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से चलता है। कुलदीप इस मैच से पहले टेबल माउंटेन घूमने गए जहाँ पर खींची गई तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की।उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा ' केप टाउन शहर को निहारते हुए। टेबल माउंटेन से इस शहर की खूबसूरती देखकर अवाक रह गया।'
कुलदीप यादव की ये फोटो देखकर यजुवेंद्र चहल को उनकी टांग खींचने का मौका मिल गया। चहल ने इस फोटो पर मज़ाकिया टिप्पणी की " भाई यहाँ से कूद मत जाना। "इस पर कुलदीप यादव ने भी बड़ा मज़ेदार जवाब दिया " भाई टेंशन मत ले , तुझे अकेले ही गेंदबाजी नहीं करने दूँगा।" हालिया सीरीज में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खेले गए इन पांचों मैचों में यादव 16 विकेट ले चुके हैं , जिससे कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर बन गए हैं। मुरलीधरन ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एक त्रिकोणीय-सीरीज में 14 विकेट लिए थे। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मामले में 14 विकेट केे साथ दूसरे नम्बर पर हैं।