भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। इस फोटो में शर्मा के साथ युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नजर आ रहे हैं। यह फोटो प्रैक्टिस के दौरान हुए विश्राम की लग रही है , जैसे ही फ़ोटो अपलोड हुई , तुरंत ही इस पर लोग प्रतिक्रिया जताने लगे। इस बीच युजवेंद्र चहल भी खुद को उनकी इस फोटो पर टिप्पणी कर के मजे लेने से रोक नहीं आए। उन्होंने रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका सजदेह को कमेंट में टैग कर के सवाल दागा - ' भाभी, जलन हो रही है क्या?' ये सवाल उन्होंने रोहित के साथ खुद की मौजूदगी को दिखाते हुए किया। चहल के इस मज़ाकिया कमेंट पर ऋतिका ने भी बड़ा मजेदार जवाब देते हुए समा बांधा। उन्होंने लिखा - हा हा हा... तुमने तो मेरा मन पढ़ लिया। उनके इस जवाब पर चहल ने उनसे कहा- बस एक महीने की बात है भाभी, तब तक मैं हूँ भैया का ख्याल रखने के लिए।