युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्होंने किस तरह से किरोन पोलार्ड का विकेट चटकाया

युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)
युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने बताया कि उन्होंने किस तरह से पोलार्ड के विकेट की प्लानिंग कर रखी थी।

Ad

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चहल की आलोचना हुई थी लेकिन इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 49 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

चहल और रोहित शर्मा के बीच हुई बातचीत

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्होंने पोलार्ड के विकेट की प्लानिंग किस तरह से की थी। उन्होंने कहा,

मैच से पहले हमारी बातचीत हुई थी कि मैंने साउथ अफ्रीका में ज्यादा गुगली गेंद नहीं डाली थी। ये मेरे दिमाग में पहले से चल रहा था। मुझे पता है कि हार्ड हिटर बल्लेबाज जब शॉट लगाने के लिए जाते हैं तो वो जरूर अपने शॉट खेलते हैं। जैसा आपने कहा कि गुगली डालने से आपकी लेग स्पिन और ज्यादा प्रभावशाली हो जाएगी। खासकर पोलार्ड के खिलाफ आपने जो कहा था कि अगर मैंने ऊपर गेंद रखी तो लेंथ गलत होने पर वो सीधा छक्के के लिए जाती। मैं इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। जब आप किसी फॉर्मेट में 100 विकेट ले लेते हैं तो वो काफी स्पेशल फीलिंग होती है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी इस कीर्तिमान को हासिल कर लूंगा।

आपको बता दें कि इस मैच में चहल के अलावा, वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल की गेंदबाजी और महज 30 रन खर्च करते हुए मेहमान टीम ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications