भारतीय टीम से बार-बार किया जा रहा नजरअंदाज, नहीं कम हो रहा हौसला; विदेश में मचाया धमाल

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
युजवेंद्र चहल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया

Yuzvendra Chahal Takes 9 Wicket In County Cricket : टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी समय से टेस्ट स्क्वाड में जगह पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने कई बार कहा है कि उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना है लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि इसके बावजूद युजवेंद्र चहल हार नहीं मान रहे हैं। भारत में मौका नहीं मिलने पर वो काउंटी क्रिकेट में जाकर खेल रहे हैं और वहां पर काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए 9 विकेट चटका दिए और अपनी टीम को मैच जिताया।

युजवेंद्र चहल ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट चटकाए

युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से इंग्लैंड में हैं और वहां पर काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। वो यहां पर नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं और टीम को डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबला जिताने में चहल का योगदान काफी शानदार रहा। युजवेंद्र चहल ने दोनों ही पारियों में जबरदस्त गेंदबाजी की और कुल मिलाकर 9 विकेट लिए। पहली पारी में युजवेंद्र चहल ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में भी 18 ओवर में 3 मेडन रखते हुए 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

डर्बीशायर की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ रहे फ्लॉप

नॉर्थैम्पटनशायर ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में डर्बीशायर को 133 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थैम्पटनशायर की टीम 219 रन ही बना सकी। हालांकि जवाब में डर्बीशायर की टीम युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई और सिर्फ 165 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में नॉर्थैम्पटनशायर ने 211 रन बनाए और जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए डर्बीशायर की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और टीम 132 रन बनाकर सिमट गई। इस पारी में भी चहल ने काफी शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में डर्बीशायर के लिए भारत के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ भी खेल रहे थे लेकिन वह दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल चाहते हैं कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में भी खेलें लेकिन अभी तक उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications