नहीं थम रहा युजवेंद्र चहल की फिरकी का कहर, दो मैच में झटके 18 विकेट; होगी टीम इंडिया में वापसी?

Neeraj
India v Ireland - ICC Men
युजवेंद्र चहल प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Yuzvendra Chahal Took 18 Wickets in Two matches: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले लम्बे समय से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि, वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में चहल का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में खेले पिछले दो मैचों पारियों में 18 विकेट हासिल किए हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

चहल ने पिछले दो मैचों में झटके 18 विकेट

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इस बार काउंटी में अपना आखिरी मैच लीसेस्टरशायर के विरुद्ध खेला। नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए चहल ने अपना पहला मैच डर्बीशायर के विरुद्ध खेला था। इस मैच में दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया था। इसके बाद, दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

चहल ने अपना उम्दा प्रदर्शन लीसेस्टरशायर के खिलाफ भी जारी रखा और इस मैच में भी वह 9 विकेट लेने में सफल रहे। पहली पारी में 82 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद, दूसरी पारी में चहल पांच विकेट हॉल लेने में कामयब रहे। लीसेस्टरशायर को इस मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

क्या चहल की होगी टीम इंडिया में वापसी?

गौरतलब हो कि युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में खेला था। हाल ही में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। अब टीम इंडिया अपनी अगली वाइट बॉल सीरीज अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

तीन मैचों की होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। चहल उम्मीद कर रहे होंगे कि वह अपने प्रदर्शन के जरिए का चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में जरूर सफल हुए होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वह फिर से टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now