Yuzvendra Chahal good performance continues in County Championship: इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में कई भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से कुछ वापस लौट आए लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी भी खेल रहे हैं और लगातार जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रहे हैं। चहल काउंटी चैंपियनशिप में डिवीजन 2 में शामिल नॉर्थैम्पटनशायर की टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने मुकाबले में 9 विकेट चटकाए थे और जोरदार प्रदर्शन किया था, वहीं अब एक बार फिर उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से पहले ही ढेर करने में अहम रोल अदा किया। इस तरह वह पिछली तीन पारियों में कुल 13 विकेट झटक चुके हैं।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू
मंगलवार से लीसेस्टरशायर के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली लीसेस्टरशायर की शुरुआत खराब रही और इसके बाद, बीच के ओवर्स में चहल ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करने का काम किया। उन्होंने सबसे पहले इयान हॉलैंड को आउट किया, फिर रेहान अहमद, बेन कॉक्स और स्कॉट करी को भी पवेलियन की राह दिखाई। अन्य गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और लीसेस्टरशायर अपनी पहली पारी में 62.3 ओवर में 203 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। चहल ने 23 ओवर में 82 रन खर्च करते हुए 4 सफलताएं हासिल की। वहीं, साथी स्पिनर रॉब कोघ ने 3 विकेट चटकाए।
क्या मिलेगा भारतीय टीम में वापसी का मौका?
34 वर्षीय युजवेंद्र चहल एक समय में भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल में ट्रंप कार्ड हुआ करते थे लेकिन अब वह किसी भी फॉर्मेट में हिस्सा नहीं हैं। वह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। इसके बाद, उन्हें श्रीलंका दौरे पर नहीं चुना गया, जबकि टेस्ट में अभी तक उनका डेब्यू ही नहीं हुआ है। चयनकर्ताओं ने भले ही चहल को ड्रॉप कर दिया हो लेकिन वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वापसी के लिए दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए हैं। अब देखना होगा कि उन्हें दोबारा मौका दिया जाता है या नहीं।