Yuzvendra Chahal Brilliant Performance in County Cricket : टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैम्प्टनशायर के लिए खेल रहे हैं और वहां पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका दिए।
इंग्लैंड के डोमेस्टिक वनडे कप में ग्रुप ए का मुकाबला केंट और नॉर्थैम्प्टनशायर के बीच खेला गया। इस मैच में भारत के भी दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपना डेब्यू किया और पृथ्वी शॉ पहले से ही खेल रहे थे। केंट के कप्तान जैक लीनिंग ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि युजवेंद्र चहल ने उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित कर दिया।
टीम को महज 6 रन के स्कोर पर ही दो बड़े झटके लग गए। दोनों सलामी बल्लेबाज इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर भी फ्लॉप रहे और 15 रन तक 4 विकेट गिर गए। मिडिल ऑर्डर में जेडन डेनली ने 22 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही पूरी पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। सिर्फ 50 रन तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए और 35.1 ओवर तक पूरी टीम सिर्फ 82 रन बनाकर सिमट गई।
युजवेंद्र चहल ने 5 मेडन डालते हुए 5 विकेट चटकाए
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 मेडन रखते हुए सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाया और आधी टीम अकेले चहल ने समेट दी। इसके अलावा जस्टिन ब्रॉड ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि पृथ्वी शॉ इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 20 गेंद पर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए।
आपको बता दें कि टीम इंडिया में इस वक्त चहल को लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। वो अंदर-बाहर होते रहते हैं। इसी वजह से उन्होंने काउंटी क्रिकेट का रुख किया है, ताकि उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने का मौका मिल सके।