'आप एक मजबूत, शक्तिशाली महिला हैं'- युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री वर्मा की तारीफ करते हुए इंस्टा पर साझा की खास तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram Snapshots

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पंसद करते हैं। धनश्री इन दिनों फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की प्रतिभागी है, जिसमें उनकी वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री हुई है। शो में उनकी परफॉरमेंस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आए हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच यूजी ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए इंस्टा पर कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं।

बता दें कि धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी काफी लोकप्रियता भी है। हाल ही में अनुभवी लेग स्पिनर अपनी बीवी को सपोर्ट करने के लिए 'झलक दिखला जा' के सेट पर भी नजर आया था। इस दौरान धनश्री ने अपने डांसिंग पार्टनर सागर बोरा के साथ मिलकर चहल के लिए 'तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ' गाने पर परफॉर्म किया। परफॉरमेंस के जरिए चहल-धनश्री की लव स्टोरी दिखाई गई। इसके बाद यूजी ने स्टेज पर जाकर अपनी पत्नी को गले भी लगाया और दोनों ने फिर मजेदार गेम्स भी खेले।

रविवार को 33 वर्षीय चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें वो अपनी पत्नी धनश्री के साथ दिख रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आप एक मजबूत, शक्तिशाली महिला हैं।

चहल के इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'बेस्ट जोड़ी इन क्रिकेट वर्ल्ड।'

क्रिकेट की बात करें, तो दाएं हाथ के स्पिनर चहल वर्तमान समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वो आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच उन्हें खेलने को नहीं मिला था। चहल को टीम में वापसी करने के लिए अब आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now