भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के फैंस के लिए एक खास शो भी करते हैं, चहल टीवी। चहल टीवी अब फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुका हैं और उन्हें बेसब्री से इसका इंतजार होता है। कोरोना वायरस के कारण अभी क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। ऐसे में चहल टीवी काफी दिनों से फैंस को देखने को मिला नहीं है। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने इस बार चहल टीवी का शो घर पर बैठकर ही किया है, जिसे बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
बीसीसीआई ने चहल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा,'युजवेंद्र चहल का स्पेशल मैसेज, चहल टीवी- होम एडीशन एपिसोड में देखिए..।' बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें चहल बता रहे हैं कि वो आखिर कैसे कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में अपने घर पर समय बिता रहे हैं। वीडियो में चहल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,'हेलो दोस्तों, मैं वापिस आ गया हूं, लेकिन घर से। आप लोग चहल टीवी को बहुत मिस कर रहे होंगे। मैं भी कर रहा हूं। मैं बताता हूं कि घर में क्या कर रहा हूं। मैं सोता हूं, मैं खाता हूं, अपने परिवार के साथ वक्त बिताता हूं। अपने डॉग के साथ खेलता हूं।'
ये भी पढ़े- Hindi Cricket News - आशीष नेहरा ने आईपीएल होने की उम्मीद जताई, युवराज सिंह को लेकर भी दिया बयान
इसके बाद चहल ने लोगों से कहा कि वो अपने घरों पर ही रहे। इस वीडियो में चहल ने आगे कहा,'कृपया करके घर में ही रहिए। जिनको फ्री मसाज चाहिए तो मसाज वाले डंडे बाहर इंतजार कर रहे हैं। जिनको चाहिए वो बाहर निकलें। बात को समझिए घर पर ही रहिए, बहुत सीरियस मेटर है ये..।'