टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में वापसी हो चुकी है। चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चहल की काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
युजवेंद्र चहल को आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से ही उनका चयन टी20 टीम में नहीं हुआ है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। अब साउथ अफ्रीका टूर के लिए वनडे में उनका चयन जरूर हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो अभी वनडे मैचों की उतनी अहमियत नहीं रह गई है।
युजवेंद्र चहल ने वनडे टीम में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया
वहीं टीम में वापसी से युजवेंद्र चहल काफी खुश हैं और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने ट्वीट करके कहा कि हम दोबारा खेलने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी जिसके तीन मुकाबले 17, 19 और 21 दिसंबर को खेले जायेंगे। वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी विकेट कीपर केएल राहुल को दी गई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन को मौका मिलेगा तो तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है।
चहल के अलावा इस सीरीज में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे। तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, दीपक चाहर के नाम पर मुहर लगी है।