Yuzvendra Chahal Statement on Comeback Team India: एक समय हुआ करता था, जब युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी टीम इंडिया के लिए मैच विनर की तरह काम करती थी। दोनों स्पिनर्स अपने दम पर मैच का रुख पलट दिया करते थे। लेकिन पिछले काफी समय से चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव अभी भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं। इसी बीच चहल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
लेग स्पिनर चहल ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी अगस्त 2023 में खेला था। इसके बाद वह कुछ मौके पर टीम में चुने जरूर गए लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इसी बीच चहल ने दावा किया है कि वह फिलहाल भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है। लेकिन वो कुलदीप यादव के लिए खुश हैं।
IPL 2025 के आगाज से पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चहल ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी कुछ ऐसा है जो फिलहाल उनके हाथ में नहीं है। 34 वर्षीय चहल ने यह भी कहा कि कुलदीप इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिस्ट स्पिनर हैं और यह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी से साफ झलकता है।
वापसी को लेकर पूछे सवाल पर चहल ने कहा, 'मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं। फिलहाल, वह (कुलदीप) मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 रिस्ट स्पिनर हैं। यह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में उनके गेंदबाजी करने के तरीके से पता चलता है।'
मैंने और कुलदीप ने हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा किया- युजवेंद्र चहल
इस दौरान चहल ने कुलदीप के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। हम मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छी बॉन्डिंग को एन्जॉय करते हैं, जो दिखता भी है। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था क्योंकि गेंदबाजी के प्रति हमारा दृष्टिकोण एक जैसा है। हम दोनों को ही आक्रमण करना पसंद है। यह साझेदारी वाली गेंदबाजी भी थी। जब हममें से कोई रन लुटाता था, तो दूसरा दूसरे छोर से और मजबूत गेंदबाजी करता था। हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते थे।'