टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी के साथ उनका बॉन्ड कैसा है। चहल के मुताबिक धोनी एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिनके सामने आते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है।
युजवेंद्र चहल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता का क्रेडिट काफी हद तक एम एस धोनी को भी जाता है। एम एस धोनी जब खेलते थे तो वो विकेटों के पीछे से चहल को बताते रहते थे कि कहां पर गेंदबाजी करें और कहां नहीं करें। कई बार चहल ने खुद ये बात कबूल की थी कि उनका प्रदर्शन एम एस धोनी की वजह से और ज्यादा अच्छा हो गया।
एम एस धोनी को लेकर युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया
चहल के मुताबिक धोनी के सामने वो ज्यादा नहीं बोलते हैं। रणबीर अलाहबादिया के शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "धोनी अकेले ऐसे शख्स हैं जिनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है। मैं चाहे जिस मूड में रहूं धोनी के सामने ज्यादा नहीं बोलता हूं। अगर माही भाई कुछ पूछते हैं तो मैं उसका सिर्फ जवाब भर दे देता हूं। नहीं तो मैं केवल खामोश रहता हूं।"
चहल ने एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया और कहा "हम सेंचूरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रहे थे। पहली बार मेरे चार ओवर में 64 रन पड़ गए थे। हेनरिक क्लासेन मेरे खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। एम एस धोनी ने मुझसे राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के लिए पूछा। हालांकि इसके बाद क्लासेन ने मुझे छक्का लगा दिया। जब मैं वापस जा रहा था तो माही भाई ने आकर कहा कि आज तेरा दिन नहीं है कोई बात नहीं।"
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 75 टी20 मुकाबलों में 91 विकेट ले चुके हैं।