युजवेंद्र चहल ने वनडे टीम में जगह मिलने पर कही ये बड़ी बात, टी20 मुकाबलों का भी किया जिक्र

New Zealand v India - 2nd T20
युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो गई है

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो गई है। हालांकि चहल को टी20 की बजाय वनडे टीम में शामिल किया गया है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। युजवेंद्र चहल ने कहा है कि वनडे में विकेट लेने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन वो इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

युजवेंद्र चहल को आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से ही उनका चयन टी20 टीम में नहीं हुआ है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। अब साउथ अफ्रीका टूर के लिए वनडे में उनका चयन जरूर हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो अभी वनडे मैचों की उतनी अहमियत नहीं रह गई है।

वनडे क्रिकेट की चुनौतियां मुझे पसंद हैं - युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान कहा,

टी20 में एक गेंदबाज के तौर पर आपको पता होता है कि दो डॉट बॉल के बाद बल्लेबाज आपको हिट करने जरूर जाएगा। हालांकि वनडे में आपको विकेट लेने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। मुझे लगता है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में आप ज्यादा इंज्वॉय करते हैं। दो नई गेंद होने से बल्लेबाजों को फायदा भी मिलता है लेकिन मुझे चुनौतियां पसंद हैं। ये एक नियम है और हमें उसी हिसाब से तैयारी करनी होती है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। चहल के अलावा इस सीरीज में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now