'मैं बस उनको देखती रह गई थी',युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने शेयर किया पुराना वीडियो, दिग्गज क्रिकेटर को लेकर कही बड़ी बात

क्रिकेटर के प्रति बयां की फीलिंग्स (photo credit: instagram/rj.mahvash)
क्रिकेटर के प्रति बयां की फीलिंग्स (photo credit: instagram/rj.mahvash)

RJ Mahvash share feelings for Former Cricketer: मशहूर यूट्यूबर आरजे महवश आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद आरजे महवश रातों-रात फेमस हो गईं थी। चहल के साथ स्पॉट होने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी तगड़ा इजाफा हुआ। आईपीएल के दौरान भी आरजे महवश पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करती हुईं नजर आईं थी। जिसके बाद से फैंस ने मान लिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और महवश, चहल की लाइफ में धनश्री वर्मा की जगह लेती जा रही हैं। आईपीएल के बीच आरजे महवश ने अपने पुराने वीडियो को शेयर कर क्रिकेटर के प्रति प्यार जताया है, लेकिन वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल नहीं बल्कि कोई और है। आप सोच रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल नहीं तो फिर कौन है। आपको दिखाते हैं महवश का प्यार भरा वीडियो।

Ad

इस क्रिकेटर को देखते ही आरजे महवश के दिल में बजी थी प्यार की घंटी

आईपीएल के बीच आरजे महवश को अपने पुराने दिन की याद आ गई, दरअसल महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो शेयर किया। बता दें कि महवश का यह वीडियो उस वक्त का है जब उन्होंने धोनी के साथ एड शूट किया था। यूट्यूबर इस वीडियो में अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए कहती हैं कि जब मेरी एमएस धोनी के साथ शूट था तो मैंने खूब तैयारियां की थी, कि जब मैं उनसे मिलूंगी तो उनसे मन की बाते करुंगी, लेकिन उनको देखते ही मैं शांत हो गई, बस उनको ही देखती रहीं।

आरजे महवश ने पुराना वीडियो किया शेयर (photo credit: instagram/rj.mahvash)
आरजे महवश ने पुराना वीडियो किया शेयर (photo credit: instagram/rj.mahvash)

आरजे वीडियो में आगे बताती हैं कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं धोनी सर के साथ काम कर रही हूं, जिनके आगे पूरी दुनिया झुकती है। आखिरी में मैंने धोनी सर को एक चॉकलेट गिफ्ट की और मैं वहां से निकल आईं, लेकिन आज तक मैं उस दिन को नहीं भूल पाईं। वह एक ना भूलने वाला दिन था।

Ad

बता दें कि आरजे महवश धोनी के अलावा क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी नजर आ चुकी हैं। शुभमन गिल और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह युवा क्रिकेटर पर टोना- टोटका करती हुईं नजर आती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications